अलीगढ़ में 18 फरवरी से लापता पुलिस कांस्टेबल अमित कुमार का शव बुधवार रात शहर के बाहरी इलाके में एक नाले से बरामद हुआ। 38वीं बटालियन पीएसी में तैनात अमित कुमार ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में लापता हो गए। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक शव नाले में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब शव की पहचान की तो पहचान अमित कुमार के रूप में की गई। जैसे ही सिपाही का शव मिला तो पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें अमित कुमार दो लोगों के साथ बस से उतरते और शराब की दुकान पर जाते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों संदिग्धों की पहचान की और मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ शुरू की।
आरोपियों ने कबूला गुनाह
जांच में पता चला कि आरोपी अमित कुमार को शराब पीने के बहाने अपने साथ ले गए और नाले में धक्का देकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने मृतक का सामान लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस घटना से मृतक के परिवार में गहरा दुख है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।