उन्नाव में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक अहम अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
कार्रवाई के निर्देश
बैठक के दौरान उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने, वांछित अपराधियों और वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए रणनीति तैयार करने पर बल दिया। खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने त्वरित रिस्पॉन्स की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि महिला हेल्प डेस्क को न केवल सक्रिय रखा जाए, बल्कि उसमें संवेदनशीलता और तत्परता भी होनी चाहिए।
एसपी भूकर ने डायल 112 की व्यवस्था को मजबूत करने और उसकी निगरानी को नियमित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाया जाए ताकि अपराधियों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे।
फरियादियों से किया जाए मित्रतापूर्ण व्यवहार
बैठक में पुलिस-जन संवाद को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाले नागरिकों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार किया जाए ताकि पुलिस की छवि संवेदनशील और सहयोगी की बने। साथ ही, थानों पर लंबित मामलों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने को भी कहा।