गाजियाबाद में वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी पर बवाल, कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

Share This

गाजियाबाद के नाहल गांव में बीती रात एक बड़ी और दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर स्थानीय भीड़ ने न केवल पथराव किया, बल्कि फायरिंग भी कर दी। इस हिंसक हमले में एक कांस्टेबल की जान चली गई, जिससे पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

ये है मामला

घटना रविवार देर रात की है, जब नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस-3 थाना पुलिस, मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल में अपराधी कादिर उर्फ मंटर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। कादिर के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। दबिश के दौरान टीम ने कादिर को उसके घर से हिरासत में ले लिया। लेकिन इसी बीच गांव के कुछ लोगों और कादिर के परिवारजनों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया।

कुख्यात अपराधी कादिर खान
कुख्यात अपराधी कादिर खान

हमलावरों ने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि गोलियां भी चलाईं। इस फायरिंग में थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में तैनात कांस्टेबल सौरभ देशवाल को सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में घायल सौरभ को पास के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से शामली निवासी सौरभ की असमय मृत्यु से पुलिस विभाग गहरे सदमे में है।

पुलिस आयुक्त पहुंची मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह स्वयं मौके पर पहुंचीं और स्थिति का निरीक्षण किया। वहीं डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कादिर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अब थाना मसूरी में एक उपनिरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *