रायबरेली के चंदापुर क्षेत्र में उस समय एक नया अध्याय शुरू हुआ, जब प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने नए थाना चंदापुर का लोकार्पण किया। इस थाने के खुलने से इलाके के 23 गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें अपनी पुलिस शिकायत दर्ज कराने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। डीजीपी ने इस सुविधा को स्थानीय जनता के लिए एक बड़ा उपहार बताया।
सभी जगहों का डीजीपी ने लिया जायजा
समारोह की शुरुआत सलामी गार्ड द्वारा की गई, जिसके बाद डीजीपी ने थाने का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय, हवालात, मालखाना और अत्याधुनिक क्राइम ट्रैकिंग सिस्टम का जायजा लिया। डीजीपी ने ग्राम प्रहरी की अहमियत बताते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की और 12 प्रहरी को आवश्यक उपकरण वितरित किए। अंत में, उन्होंने थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और नए थाने की सफलता की कामना की।
इन्हीं कदमों से रुक रहा अपराध
इस मौके पर प्रशांत कुमार ने साइबर क्राइम को वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसके खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं, खासकर स्कूलों में। उन्होंने कहा कि इन कदमों से अपराधों की रोकथाम में मदद मिल रही है। उन्होंने अपने काम का श्रेय राज्य सरकार को दिया।
कार्यक्रम में डीजीपी ने 23 गांवों के चौकीदारों को नई साइकिल, छाता और लाठी भी बांटी, जिससे उनके कामकाज में सुविधा बढ़ेगी। समारोह में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।