“वो हमारी शान थे”, CP लक्ष्मी सिंह ने शहीद सिपाही सौरभ को दी श्रद्धांजलि, परिवार की आर्थिक मदद को Noida Police ने बढ़ाए हाथ

Share This

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नेतृत्व केवल आदेश देने में नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी और संवेदना के साथ खड़े होने में है। कांस्टेबल सौरभ कुमार, जो 25 मई की रात एक वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में शहीद हो गए, उनकी शहादत को लेकर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक अत्यंत सराहनीय और भावनात्मक कदम उठाया है।

लिया ये फैसला

जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने निजी वेतन से एक लाख रुपये की सहायता राशि शहीद सौरभ कुमार के परिवार को देने की घोषणा की है। यही नहीं, कमिश्नरेट के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में समर्पित करने का फैसला किया है।

इस प्रकार कुल 75 लाख 16 हजार रुपये की धनराशि परिवार को सौंपी जाएगी। यह निर्णय न केवल आर्थिक रूप से मददगार है, बल्कि पूरे पुलिसबल के भीतर एकता, संवेदना और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बन गया है।

20250526 134346

कमिश्नरेट ने जारी किया बयान

कमिश्नरेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांस्टेबल सौरभ कुमार ने न केवल बहादुरी दिखाई बल्कि अपने प्राणों की आहुति देकर ड्यूटी के प्रति अपनी निष्ठा को अमर कर दिया। गाजियाबाद के नहाल गांव में जब अपराधी कादिर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, उस दौरान हुई हिंसक फायरिंग और पथराव में सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

20250526 134348

पुलिस कमिश्नर ने कहा ये

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि कांस्टेबल सौरभ की वीरता को भुलाया नहीं जा सकता। “वो केवल एक जवान नहीं थे, बल्कि हमारे विभाग की शान थे। उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाएगा,”

उन्होंने कहा- पुलिस विभाग में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। हर पुलिसकर्मी सौरभ को एक सच्चा हीरो मानते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं, पुलिस कमिश्नरेट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमलावरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *