Uttar Pradesh : चाहे मौसम कोई सा भी हो, पुलिस विभाग के जवान लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं। मामला उन्नाव जिले का है, जहां दलदल में फंसी एक युवती को पुलिस के जवानों ने कड़ी मेहनत के बाद निकाल लिया। पुलिस टीम को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई। जिसके बोद लोगों ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन खंती के निकट रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि, उन्नाव के खंती स्थित दलदल में एक युवती बुरी तरह फंस गई है। सूचना पर पीआरवी 2936 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर सबसे पहले हालात का जायजा लिया और युवती को निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
इस अभियान को शुरू करने से पहले रस्सी डाली गई, लेकिन रस्सी को युवती नहीं पकड़ पा रही थी। इसके बाद आसपास के घरों से दो सीढ़ियां मंगाई गई, जिसके सहारे दो सिपाही युवती तक पहुंचे और उसे सही सलामत बाहर निकाल कर लाए। युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो अपना नाम और पता नहीं बता पाई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
टीम में शामिल रहे ये लोग
इस टीम में रेस्क्यू टीम में महिला कांस्टेबल गायत्री यादव और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह शामिल रहे। कोतवाली गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक रामफल प्रजापति ने बताया कि एक पुलिस टीम बालू घाट चौकी प्रभारी हरी निवास शर्मा के नेतृत्व में भी भेजी गई थी। वहां मौजूद हर किसी ने पुलिस टीम के इस काम की सराहना की।