जब हेलीकॉप्टर में IAS दुल्हन की विदाई कराकर घर पहुंचा UP Police का ये अफसर, देखने के लिए जमा हुई भीड़

Share This

शादियों का सीजन चल रहा है। हर कोई अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ न कुछ करता है। इसी क्रम उत्तर प्रदेश के एक आईपीएस अपनी आईएएस दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे। खास बात ये थी कि ये शादी सिर्फ एक रुपए और नारियल देकर संपन्न हुई। जब दुल्हन हेलीकॉप्टर से ससुराल आई तो उसे देखने के लिय भीड़ उमड़ गई। ये शादी राजस्थान में संपन्न हुई।

31 जनवरी को हुई शादी

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के चुरु में आईपीएस देवेंद्र और आईएएस अपराजिता की शादी चर्चा में है। दरअसल, खासौली गांव के दयानंद रूयल के बेटे देवेंद्र रूयल ओर भरतपुर के डॉ.अमर सिंह सिनासिनिवार की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी सिर्फ 1 रुपये और नारियल लेकर हुई है। 31 जनवरी को एक खुशनुमा माहौल में दोनों आईपीएस और आईएएस की रस्मों-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई।

दुल्हन देखने पहुंची भीड़

शादी होने के बाद आईपीएस दूल्हा देवेंद्र और दुल्हन अपराजिता हेलीकॉप्टर के से खसौली पहुंचे जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और रिश्तेदार बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर इकट्ठे हो गए। दुल्हन लेकर पहुंचेदूल्हे के स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से कार्यक्रम रखा गया था।

यूपी में तैनात हैं दोनों अफसर

आपको बता दें कि 3 साल आंध्र प्रदेश कैडर में रहने बाद वह उत्तर प्रदेश कैडर में आ गई और फिलहाल चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी देवेंद्र कुमार के साथ हुई है जो चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं।

देवेन्द्र कुमार वर्ष 2021 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। देवेंद्र ने यूपीएसी सिविल सेवा परीक्षा में 390 वां रैंक हासिल किया था। उन्होंने मेंस में 744 और इंटरव्यू में 190 अंक के साथ कुल 934 अंक हासिल किए थे। फिलहाल देवेंद्र बनारस के चंदौली में अंडर ट्रेनी आईपीएस पद पर तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *