ज्ञानवापी मामले में फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सभी पुलिसकर्मी सतर्क हैं। अधिकारी भी सुबह से गश्त कर रहे हैं। ज्ञानवापी के आस-पास ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही गई। बताते चलें कि आज ज्ञानवापी में पूजा के खिलाफ मुस्लिम समाज ने बनारस बंद का ऐलान किया है।
छावनी बनी ज्ञानवापी
जानकारी के मुताबिक, ज्ञानवापी में पूजा शुरू होने के बाद शुक्रवार को जुम्मे की पहली नमाज हुई। नमाज शुरू होने के 2 घंटे पहले से ही नमाजियों की भीड़ छोटे छोटे झुंड में ज्ञानवापी पहुंचने लगी और महज कुछ 1 घंटे के भीतर ही ज्ञानवापी हाउसफुल हो गई।
ज्ञानवापी हाउसफुल होने के बाद चौक थाने से पुलिस ने नमाज़ियों को वापस करना शुरू कर दिया। बकायदा इसके लिए पुलिस अपील करती दिखी की नमाजी आस पास के दूसरे मस्जिद में नमाज पढ़ लें। हालांकि बिना किसी गड़बड़ी के जुमे की नमाज पूरी हुई। नमाज पूरी होने के बावजूद वहां आए पास के इलाके को छावनी बना रखा है।
चप्पे चप्पे पर है पुलिस की नजर
सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही बांस फाटक पर बैरिकेडिंग कर दो पहिया वाहनों को चौक की तरफ जाने से पुलिसकर्मियों ने रोका तो नई सड़क क्षेत्र में दुकानें बंद रहीं। ज्ञानवापी पर पुलिस कर्मियों को डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने दिशा-निर्देश दिया और सतर्क रहने की हिदायत दी। इसके साथ ही पुलिस ड्रोन की मदद से चप्पे चप्पे पर नजर रखी हुई है।