गैंगस्टर एक्ट के तहत GHAZIPUR POLICE ने MUKHTAR ANSARI के करीबी अंगद की 1.55 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

Share This

 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की माफिया विरोधी कार्रवाई जारी है। मंगलवार को गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय की 1.55 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया। भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव के रहने वाले अंगद राय इस समय बिहार की भभुआ जेल में शराब तस्करी के मामले में बंद हैं।

जांच में पता चला कि

गाजीपुर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मुहम्मदाबाद क्षेत्र के चक रशीद जफपुरा शहरी में स्थित दो मंजिला मकान को कुर्क किया। जांच में पता चला कि अंगद राय ने यह संपत्ति अपनी बहन नीलम राय के नाम पर खरीदी थी। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर के नेतृत्व में तहसीलदार रामजी राम, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और कोतवाल मुहम्मदाबाद शैलेष कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी अंगद राय की कई अन्य संपत्तियां जब्त की गई थीं और प्रशासन उन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *