बदायूं : परेड रिहर्सल के दौरान मारपीट करने वाली दोनों महिला सिपाही सस्पेंड

Share This

 

बदायूं जिले में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान दो महिला सिपाहियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना मंगलवार सुबह पुलिस लाइन के मैदान में हुई, जहां जिले भर के महिला और पुरुष सिपाही परेड की रिहर्सल में भाग ले रहे थे। मारपीट की इस घटना के बाद पहले तो दोनों महिला पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद जिले के एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।

ये था मामला

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में एंटी भू-माफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शुरुआत में यह विवाद हल्का-फुल्का था, लेकिन जल्द ही दोनों महिला सिपाही एक-दूसरे से भिड़ गईं। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे, थप्पड़ मारे और लात-घूंसे भी चलाए।

इस अचानक हुई मारपीट ने पूरे पुलिस लाइन में हलचल मचा दी और मौके पर अन्य पुलिस कर्मी इकट्ठा हो गए। मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों सिपाहियों को अलग किया। मारपीट में दोनों महिला सिपाहियों के चेहरे पर खरोंचों के निशान दिखाई दिए। बाद में मामले की जानकारी प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) इंद्रजीत को दी गई। उन्होंने तुरंत पुलिस लाइन से एक दरोगा और दो सिपाहियों को मौके पर भेजा और दोनों सिपाहियों को जिला अस्पताल भेजकर उनका मेडिकल कराया।

एसएसपी ने किया सस्पेंड

इस घटनाक्रम के बाद एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरआई से रिपोर्ट तलब की। देर शाम रिपोर्ट के आधार पर दोनों महिला सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की अनुशासन और विभाग की गरिमा को बनाए रखने के लिए की गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों महिला सिपाही आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *