कानपुर में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे पुलिस तंत्र को कठघरे में खड़ा कर दिया। ये मामला केवल एक आरोपी को बचाने का नहीं, बल्कि पूरी वर्दी की साख पर सवाल खड़ा करने वाला बन गया है। सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुए इस घटनाक्रम ने न केवल विभाग को झकझोर कर रख दिया, बल्कि अब कार्रवाई की तलवार भी गिर चुकी है।
ये है मामला
12 जून की बात है। थाना नवाबगंज और कोहना पुलिस एक कुख्यात बदमाश अनूप शुक्ला की गिरफ्तारी को लेकर दबिश की तैयारी कर रही थी। लेकिन इससे पहले ही अनूप जैसे किसी फिल्मी सीन की तरह सूटकेस लेकर मौके से निकल गया और हैरानी तब हुई जब यह पूरी घटना किसी और ने नहीं, पुलिस की वर्दीधारी ज़िम्मेदारों ने ही सहजता से होते हुए देखी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि स्थानीय चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई और सिपाही विजय राज बाइक से मौके पर पहुंचे। अनूप पहले से तैयार खड़ा था। दोनों के बीच बिना शब्दों के इशारों में बात होती है और अनूप वहां से चला जाता है, बिना किसी रुकावट के।
दोनों को किया गया सस्पेंड
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, विभाग में खलबली मच गई। सहायक पुलिस उपायुक्त (कर्नलगंज) ने तत्काल जांच शुरू कराई और दोनों पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।