मेरठ शहर की भगत सिंह मार्केट में एक अजीबोगरीब घटना ने पुलिस महकमे को असहज कर दिया है। आमतौर पर सड़क पर ट्रैफिक संभालने वाले एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) पर दुकान से सामान उठाकर ले जाने का आरोप लगा है और वो भी वर्दी में। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आरोपी टीएसआई सुमित वशिष्ठ को तत्काल लाइनहाजिर कर दिया।
ये है मामला
ये मामला तब सामने आया जब सिंघल गारमेंट्स नामक कपड़ों की दुकान के मालिक सीताराम ने दावा किया कि 10 जून को एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनकी दुकान पर आया और काउंटर से चार थैले चुपचाप उठा ले गया। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो साफ दिखा कि आरोपी खुद टीएसआई सुमित वशिष्ठ थे।
शिकायत और फुटेज मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को तुरंत लाइनहाजिर करते हुए जांच के आदेश दे दिए। हालांकि टीएसआई सुमित का कहना है कि वह अतिक्रमण हटाने के सिलसिले में दुकान के बाहर पहुंचे थे और ध्यान आकर्षित करने के लिए थैले उठाए थे। लेकिन जब फुटेज सार्वजनिक हुई, तो कहानी का रुख बदल गया।
ग्राहकों को धमकाने का भी आरोप
मामला तब और गंभीर हो गया जब आरोप है कि सुमित ने दुकान मालिक से निजी रंजिश पाल ली। सीताराम का आरोप है कि इसके बाद सुमित उनकी दुकान के आसपास खड़े ग्राहकों को टारगेट करने लगे और मनमाने ढंग से चालान काटकर उन्हें डराने की कोशिश की।
हद तो तब हो गई जब पास में ड्यूटी पर तैनात सुमित की इस हरकत की वजह से ग्राहकों का आना कम हो गया और व्यापार प्रभावित होने लगा।अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच की ज़िम्मेदारी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस महकमा इसे छवि धूमिल करने वाला मामला मान रहा है और विभागीय कार्रवाई की पूरी संभावना जताई जा रही है।