यूपी पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, एनकाउंटर के बाद लखनऊ और शामली में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share This

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जारी पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को लखनऊ और शामली जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात इनामी बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। दोनों ही अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे और उनके ऊपर हजारों का इनाम घोषित था। यूपी पुलिस की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा बढ़ाने का संकेत दे रही है।

एक लाख का इनामी अनुभव शुक्ला गिरफ्तार 

राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर इलाके के पास पुलिस की चेकिंग देखकर फरार हो रहे एक लाख के इनामी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। अनुभव, लखीमपुर खीरी का निवासी है और उस पर हत्या, लूट, छिनैती समेत करीब 30 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक अनुभव ने पीछा कर रही टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और उसे पैर में गोली लग गई। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से सोने की चेन, पिस्टल, कारतूस और लूटा गया सामान बरामद हुआ।

50 हजार का इनामी राहुल ढेर

 इसी दिन शामली जिले के सिंभालका बाईपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान राहुल पुत्र सतीश, निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद के रूप में हुई।

उस पर पानीपत में व्यापारी के मुनीम से 32 लाख की लूट का आरोप था। डीआईजी सहारनपुर द्वारा उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और 2 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *