राजस्थान को आज मिलेगा नया DGP, राजीव शर्मा पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे

Share This

राजस्थान पुलिस को आज उसका नया स्थायी प्रमुख मिलने जा रहा है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा बुधवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे और पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) का कार्यभार ग्रहण करेंगे। पुलिस मुख्यालय में उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

केंद्र से किया गया है रिलीव

राजीव शर्मा की नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार पहले ही जारी कर चुकी है। दिल्ली में बीपीआरडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के प्रमुख पद से औपचारिक रिलीविंग के बाद वे जयपुर आ रहे हैं। गृह मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्हें केंद्र से रिलीव किया गया है।

कौन हैं राजीव शर्मा

राजीव शर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी हैं। वे भरतपुर और जयपुर नॉर्थ के एसपी, बीकानेर और भरतपुर रेंज के आईजी, डीजी (एसीबी), डीजी (कानून व्यवस्था) और राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक जैसे कई अहम पदों पर रह चुके हैं। उनकी सेवाएं दिल्ली में सीबीआई और बीपीआरडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों में भी रही हैं।

पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद से डीजीपी का कार्यभार संजय अग्रवाल के पास था। अब राजीव शर्मा के स्थायी डीजीपी बनने के साथ ही राजस्थान पुलिस को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। वे राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित कई विशिष्ट सम्मानों से सम्मानित रह चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *