डॉक्टर्स डे पर पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता की पहल, DGP राजीव कृष्ण रहे मौजूद

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में 1 जुलाई से तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की शुरुआत की गई। इस विशेष आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कई अहम पहलें शुरू की गईं।

Screenshot 2025 07 02 12 49 03 05 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb

डॉक्टर ने दी सलाह

शिविर के पहले दिन संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. गौरव पांडेय ने “लीवर स्वास्थ्य” विषय पर एक बेहद उपयोगी सत्र लिया। इस दौरान उन्होंने लीवर की देखभाल, शुरुआती जांच के महत्व, जीवनशैली में बदलाव और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। सत्र में बताया गया कि किस प्रकार नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली लीवर रोगों से बचाव में सहायक होती है।

20250702 124850

 

डीजीपी राजीव कृष्ण, डीजी स्थापना, एडीजी प्रशासन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक स्वस्थ पुलिस बल ही समाज को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान कर सकता है।

20250702 124847

सभी जिलों में साझा किए जाएंगे वीडियो 

इस सत्र के वीडियो को सभी थानों और पीएसी इकाइयों में साझा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि व्यापक स्तर पर पुलिस बल को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर यूपी पुलिस ने देश के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए उन्हें “स्वास्थ्य के प्रहरी” बताया और उनके योगदान को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *