उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में 1 जुलाई से तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की शुरुआत की गई। इस विशेष आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कई अहम पहलें शुरू की गईं।
डॉक्टर ने दी सलाह
शिविर के पहले दिन संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. गौरव पांडेय ने “लीवर स्वास्थ्य” विषय पर एक बेहद उपयोगी सत्र लिया। इस दौरान उन्होंने लीवर की देखभाल, शुरुआती जांच के महत्व, जीवनशैली में बदलाव और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। सत्र में बताया गया कि किस प्रकार नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली लीवर रोगों से बचाव में सहायक होती है।
डीजीपी राजीव कृष्ण, डीजी स्थापना, एडीजी प्रशासन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक स्वस्थ पुलिस बल ही समाज को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान कर सकता है।
सभी जिलों में साझा किए जाएंगे वीडियो
इस सत्र के वीडियो को सभी थानों और पीएसी इकाइयों में साझा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि व्यापक स्तर पर पुलिस बल को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर यूपी पुलिस ने देश के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए उन्हें “स्वास्थ्य के प्रहरी” बताया और उनके योगदान को सम्मानित किया।