लखीमपुर खीरी में ड्यूटी से लौटते वक्त सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, आवारा सांड बना वजह

Share This

लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस को अपना एक जांबाज अफसर खोना पड़ा। गश्त से लौटते समय मोहम्मदी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शुक्ला की बाइक एक आवारा सांड से टकरा गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उपचार के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गई।

ये है मामला 

जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शुक्ला रविवार रात शंकरपुर पिकेट से ड्यूटी कर लौट रहे थे। जैसे ही वह कस्बा मोहम्मदी पहुंचे, सड़क पर अचानक एक आवारा सांड उनके सामने आ गया। रफ्तार में आ रही बाइक की सीधी टक्कर सांड से हो गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं।

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें मोहम्मदी सीएचसी लाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जिसके बाद वहीं पर उन्होंने दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली।

एएसपी ईस्ट पवन कुमार गौतम ने बताया कि यह दुर्घटना पूरी तरह से अचानक घटी और विभाग ने एक ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी को खो दिया। मृतक अधिकारी का पोस्टमार्टम कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

विभाग में शोक की लहर

ये हादसा प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या पर फिर से सवाल खड़ा करता है, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। रमेश चंद्र शुक्ला की मौत ने न केवल पुलिस विभाग को शोक में डुबो दिया, बल्कि प्रशासन के सामने एक गंभीर चुनौती भी पेश की है – सड़क सुरक्षा और आवारा पशुओं पर लगाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *