उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्षों की निष्ठा और सेवा के बाद सोमवार को चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने अपने सेवाकाल की अंतिम सलामी दी। इनमें प्रमुख रूप से फायर सर्विस के महानिदेशक (डीजी) आदित्य मिश्रा और अभिसूचना विभाग के आईजी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा शामिल हैं। इनके साथ-साथ डीआईजी राहुल राज और एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा भी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया।
डीजीपी ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों की सेवायात्रा, कर्तव्यनिष्ठा और योगदान को भावुकता के साथ याद किया। समारोह में यह भी बताया गया कि डीजी आदित्य मिश्रा की जगह अब एडीजी गोरखपुर जोन डॉ. के.एस. प्रताप कुमार को प्रोन्नत कर डीजी पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें पूर्व डीजीपी व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस.एन. साबत, डीजी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बी.के. मौर्य, डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत और एडीजी रेलवे प्रकाश डी. भी शामिल थे। सभी ने अपने वक्तव्यों में इन अधिकारियों के अनुशासन, नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा की।
इनको भी मिली रिटायरमेंट
इसी क्रम में पीपीएस संवर्ग के 17 अधिकारियों ने भी सोमवार को पुलिस सेवा से विदाई ली। यह आयोजन न केवल सेवानिवृत्त अधिकारियों के सम्मान का प्रतीक था, बल्कि युवा अफसरों के लिए सेवा के आदर्श भी प्रस्तुत करता रहा।