UP पुलिस मुख्यालय में विदाई समारोह, DG आदित्य मिश्रा समेत चार IPS अधिकारी सेवानिवृत्त

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्षों की निष्ठा और सेवा के बाद सोमवार को चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने अपने सेवाकाल की अंतिम सलामी दी। इनमें प्रमुख रूप से फायर सर्विस के महानिदेशक (डीजी) आदित्य मिश्रा और अभिसूचना विभाग के आईजी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा शामिल हैं। इनके साथ-साथ डीआईजी राहुल राज और एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा भी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया।

20250701 102413

 

डीजीपी ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों की सेवायात्रा, कर्तव्यनिष्ठा और योगदान को भावुकता के साथ याद किया। समारोह में यह भी बताया गया कि डीजी आदित्य मिश्रा की जगह अब एडीजी गोरखपुर जोन डॉ. के.एस. प्रताप कुमार को प्रोन्नत कर डीजी पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

20250701 102412

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें पूर्व डीजीपी व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस.एन. साबत, डीजी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बी.के. मौर्य, डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत और एडीजी रेलवे प्रकाश डी. भी शामिल थे। सभी ने अपने वक्तव्यों में इन अधिकारियों के अनुशासन, नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा की।

20250701 102415

इनको भी मिली रिटायरमेंट

इसी क्रम में पीपीएस संवर्ग के 17 अधिकारियों ने भी सोमवार को पुलिस सेवा से विदाई ली। यह आयोजन न केवल सेवानिवृत्त अधिकारियों के सम्मान का प्रतीक था, बल्कि युवा अफसरों के लिए सेवा के आदर्श भी प्रस्तुत करता रहा।

20250701 102410

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *