भूखे बुजुर्ग को नहलाया, नए कपड़े पहनाए, शाहजहांपुर में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा

Share This

शाहजहांपुर से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने पुलिस के प्रति लोगों की धारणा को सकारात्मक रूप से झकझोर दिया है। कांट थाना क्षेत्र में तैनात दो सिपाहियों ने जिस तरह एक असहाय बुजुर्ग की सेवा की, वो मानवीयता की मिसाल बन गया है।

ये है मामला

दरअसल, डायल 112 पर कांट इलाके से एक बुजुर्ग की खराब हालत की सूचना मिली। जवाब में पीआरवी 1353 पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप कुमार और राजीव सिंह मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग गंदे और फटे-पुराने कपड़ों में भूखा-प्यासा बैठा है। स्थिति ऐसी थी कि लोग मदद करने से कतरा रहे थे।

लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने एक पल की भी देर नहीं की। उन्होंने बुजुर्ग को कृभको फैक्ट्री के पास बने पानी के टैंक तक पहुंचाया और खुद ही उनके मैले कपड़े उतारकर नहलाया। यही नहीं, पास की दुकान से उनके लिए नए कपड़े खरीदे और पहनाए। भूख से बेहाल बुजुर्ग को खाना भी खिलाया और ठंडा पेय पिलाया।

वीडियो हुआ वायरल

नहाने और भोजन के बाद बुजुर्ग की हालत में कुछ सुधार आया। उन्होंने 1983 के दौर की बातें साझा कीं, लेकिन उनकी पूरी पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी। जानकारी देने वाले शख्स ने ही फिलहाल उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ली है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। यूज़र्स ने पुलिस की इस संवेदनशील कार्रवाई की दिल खोलकर तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *