रविवार को कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने थाना अमराहट का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न सेक्शनों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष और महिला सहायता डेस्क प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बारीकी से की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मालखाने की वस्तुस्थिति, हवालात की सुरक्षा, और शस्त्रागार के रख-रखाव की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए, संवेदनशील मामलों के त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
फरियादियों की समस्याओं के निपटारे को लेकर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पुलिस व्यवस्था पर आमजन का विश्वास और गहरा हो।
पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होनें थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव सुने। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की हिदायत दी।
थाना परिसर की स्वच्छता, भवन की स्थिति और भोजनालय की व्यवस्था देखकर उन्होंने संतोष जताया और बेहतर बनाए रखने की बात कही। उन्होंने यह भी दोहराया कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी आम नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।