Kanpur: थाना अमराहट पहुंचे एसपी अरविन्द मिश्र, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश

Share This

रविवार को कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने थाना अमराहट का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न सेक्शनों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष और महिला सहायता डेस्क प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Image

बारीकी से की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मालखाने की वस्तुस्थिति, हवालात की सुरक्षा, और शस्त्रागार के रख-रखाव की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए, संवेदनशील मामलों के त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।

फरियादियों की समस्याओं के निपटारे को लेकर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पुलिस व्यवस्था पर आमजन का विश्वास और गहरा हो।

Image

पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होनें थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव सुने। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की हिदायत दी।

थाना परिसर की स्वच्छता, भवन की स्थिति और भोजनालय की व्यवस्था देखकर उन्होंने संतोष जताया और बेहतर बनाए रखने की बात कही। उन्होंने यह भी दोहराया कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी आम नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *