UP Police Transfer: 167 डिप्टी एसपी और सीओ की एक झटके में बदल गई कुर्सी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. बता दें कि बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं. योगी सरकार ने बुधवार को पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए है. जारी हुई तबादला सूची में 167 डिप्टी एसपी और सीओ के नाम शामिल हैं.

तीन आईएएस भी शामिल…

योगी सरकार ने मंगलवार शाम बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही 3 आईएएस (IAS) अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आईएस ट्रांसफर लिस्ट में अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को CDO इटावा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं अभिषेक कुमार (IAS 2020) ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को CDO हापुड़ बनाया गया है. इसके अलावा 2011 आईएएस बैच के अधिकारी पुलकित खरे ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया है.

मिली ये जिम्मेदारी…

लखनऊ में 4 एडीसीपी में भी कुछ तबादले हुए हैं. एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव प्रोटोकॉल का साथ पश्चिमी जोन का चार्ज भी देखेगे. एडीसीपी जया शांडिल्य महिला अपराध के साथ प्रोटोकॉल का काम देखेगी. कृपा शंकर को एडीसीपी हाईकोर्ट सुरक्षा बनाया गया. एडीसीपी अशोक कुमार को हाईकोर्ट सुरक्षा से मुख्यालय अपराध शाखा भेजा गया है.

देखिए पूरी लिस्ट…

 

चार्ज संभालते ही SP ने काउंट करवाए 3 काम, आप भी जानिए किस पर रहेगा सबसे ज्यादा ध्यान

नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है। वर्ष 2015 के आईपीएस वाराणसी, सोनभद्र, गोरखपुर, संत कबीर नगर और महाराजगंज जिले के एसपी रह चुके हैं। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पुलिस किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करेगी हमारा फोकस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर रहेगा।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि पुलिस किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करेगी, हमारा फोकस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर रहेगा। पुलिस का इकबाल बुलंद करने के साथ कानून-व्यवस्था को बेहतर कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।

अपनी तीन प्राथमिकताएं बताई

एसपी ने अपनी तीन प्राथमिकताएं भी बताई। उन्होंने कहा कि पहली अपराध पर लगाम लगाना, दूसरी लंबित पड़ी विवेचनाओं को समाप्त करना और तीसरी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

थाना समाधान दिवस में मिलने वाली शिकायतों को एसपी कार्यालय में फीडिंग कराकर उसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराया जाएगा। इसका एक प्रारूप सभी थानों को भेज दिया गया है।

उन्होंने थानाध्यक्षों को थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या सुनकर उसे समय में निस्तारित कराने का संदेश भी दिया। शहर में लगने वाले जाम, दिन में रोडवेज बसों पर लगी नो-इंट्री से जनता को निजात दिलाने की बात कही।

एएसपी का स्थानांतरण

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का स्थानांतरण अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ हो गया है। उनके स्थान पर गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त रहे विशाल पांडेय को तैनाती मिली है। शनिवार को एएसपी को विदाई दी गई

IPS अधिकारियों के बाद 42 ASP का तबादला…चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारी ईधर से ऊधर

पिछले दिनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद शासन ने 42 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं।

 

राजधानी स्थित यूपी-112, सीबीसीआईडी मुख्यालय और प्रशिक्षण मुख्यालय में नए एएसपी की तैनाती के अलावा आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली और 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली में नए उपसेनानायक भेजे गए हैं।

यहां देखें एएसपी की नई तैनाती की लिस्ट

नाम – वर्तमान तैनाती – नई तैनाती

 

मार्तण्ड प्रकाश सिंह – एएसपी नगर, मथुरा – एएसपी पश्चिमी, हरदोई

डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह – एएसपी नगर, बिजनौर – एएसपी दक्षिणी, सीतापुर

राम मोहन सिंह – एएसपी यातायात, बरेली – एएसपी ग्रामीण, बदायूं

संजीव कुमार बाजपेयी – एएसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर – एएसपी नगर, बिजनौर

आनंद कुमार द्वितीय – एएसपी सुरक्षा, मथुरा – अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद

संसार सिंह – एएसपी, रामपुर – एएसपी, कन्नौज

दीपेन्द्र नाथ चौधरी – एएसपी, बस्ती – एएसपी, देवरिया

संतोष कुमार सिंह प्रथम – एएसपी, संत कबीर नगर – एएसपी, शामली

शिवराज – एएसपी, गोंडा – एएसपी यातायात, बरेली

राजेश कुमार सोनकर – एएसपी, देवरिया – उपसेनानायक, आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली

मनोज कुमार अवस्थी – एएसपी उत्तरी, गोरखपुर – एएसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर

डॉ. अरविन्द कुमार – एएसपी, कन्नौज – एएसपी नगर, मथुरा

संजय राय – एएसपी, अंबेडकरनगर – एएसपी पश्चिमी, प्रतापगढ़

नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वितीय – एएसपी दक्षिणी, सीतापुर – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर

शशि शेखर सिंह – एएसपी, उन्नाव – एएसपी, संत कबीर नगर

मनीष कुमार मिश्र – एएसपी, बागपत – अपर पुलिस उपायुक्त, गौतम बुद्ध नगर

जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव – एएसपी यातायात, मेरठ – एएसपी उत्तरी, गोरखपुर

ओम प्रकाश द्वितीय – एएसपी, शामली – एएसपी, बस्ती

अतुल कुमार श्रीवास्तव – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर – एएसपी, रामपुर

ओम प्रकाश द्वितीय – एएसपी, शामली – एएसपी, बस्ती

अतुल कुमार श्रीवास्तव – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर – एएसपी, रामपुर

रोहित मिश्र – एएसपी पश्चिमी, प्रतापगढ़ – एएसपी ग्रामीण, बुलंदशहर

शिवराम यादव – एएसपी, आगरा – अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज

विशाल पांडेय – एएसपी, गौतम बुद्ध नगर – एएसपी, अंबेडकरनगर

चिरंजीव नाथ सिन्हा – एएसपी, लखनऊ – एएसपी उत्तरी, बाराबंकी

अखिलेश सिंह – एएसपी, लखनऊ – एएसपी, उन्नाव

अशोक कुमार वर्मा – प्रथम – एएसपी प्रयागराज – एएसपी, कौशांबी

संजय कुमार – चतुर्थ – उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा – एएसपी, बागपत

राघवेन्द्र कुमार मिश्र – एएसपी यूपीपीसीएल, वाराणसी – एएसपी यातायात, मेरठ

राधेश्याम राय – एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ – एएसपी, गोंडा

बजरंग बली – एएसपी ग्रामीण, बुलंदशहर – एएसपी सुरक्षा, मथुरा

राहुल मिठास – एएसपी कानपुर नगर – एएसपी, मैनपुरी

रामानन्द प्रसाद कुशवाहा – अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद – एएसपी नगर, बहराइच

शंकर प्रसाद – उपसेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी – एएसपी नगर, बुलंदशहर

जितेन्द्र कुमार – प्रथम – एएसपी/स्टाफ अफसर एडीजी बरेली जोन, बरेली – एएसपी दक्षिणी, गोरखपुर

अरुण चन्द्र – एएसपी, आगरा – एएसपी, सुलतानपुर

योगेन्द्र सिंह – प्रथम – पुलिस उपाधीक्षक/एएसपी, एओओ के पद से लोकायुक्त हेतु स्थानांतरणाधीन – एएसपी अपराध, एटा

अनुराग सिंह – उपसेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा – एएसपी सुरक्षा, गोरखपुर

दुर्गेश कुमार सिंह – एएसपी पश्चिमी, हरदोई – एएसपी पूर्वी, प्रतापगढ़

अखंड प्रताप सिंह – एएसपी, पीटीएस उन्नाव – एएसपी (चुनाव प्रकोष्ठ) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ

भीम कुमार गौतम – एएसपी पीएसी मुख्यालय, लखनऊ – एएसपी यूपी – 112, लखनऊ

समर बहादुर – एएसपी, कौशांबी – एएसपी यूपीपीसीएल, वाराणसी

अजय प्रताप – एएसपी ग्रामीण, बदायूं – उपसेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली

अजय कुमार सिंह – एएसपी पीटीएस सुलतानपुर – एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 15 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। योगी…

कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए SP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस… 15 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर

उत्तर प्रदेश में इस समय जहां लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है तो ऐसे में चुनावों से पूर्व कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए कई जिलों में लंबे समय से एक ही थाने व चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले कर उन्हें ईधर ऊधर किया जा रहा है। खबर यूपी के गाजीपुर से है, जहां एसपी ओमवीर सिंह ने 15 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

यहां देखें किसे मिली कहां तैनाती

एसपी द्वारा जारी तबादला एक्सप्रेस की सूची में निरीक्षक दीनदयाल पांडे को पुलिस लाइन से गाजीपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है वही सदर कोतवाली की कमान संभाल रहे अशेषनाथ सिंह गैर जनपद के लिए पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। वही निरीक्षक श्याम जी यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक जमानिया की कमान सौंपी गई है वहीं प्रभारी निरीक्षक जमानिया महेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक सैदपुर बनाया गया है वहीं निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय को गहमर से प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर की कमान सौंपी गई है वही प्रभारी डीसीआरबी अशोक कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक गहमर की कमान सौंपी गई है वहीं उप निरीक्षक कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना अध्यक्ष शादियाबाद का प्रभार दिया गया है वही उप निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह को थाना अध्यक्ष बहरियाबाद से पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित किया गया है वहीं उप निरीक्षक राजू त्रिपाठी चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज को थाना अध्यक्ष रेवतीपुर तथा उप निरीक्षक शैलेश मिश्रा को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर से पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक वागीश विक्रम सिंह को मॉनिटरिंग सेल से थाना अध्यक्ष मर्दा की कमान सौंपी गई है वहीं उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को थाना सुहवल से थाना अध्यक्ष का करीमुद्दीनपुर की कमान सौंपी गई है। वही निरीक्षक वीरेंद्र कुमार प्रभारी यूपी 112 को प्रभारी निरीक्षक बहरियाबाद के कमान सौंपी गई है। वही निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी थाना अध्यक्ष नोनहरा की कमान सौंपी गई है। वहीं उप निरीक्षक भूपेंद्र निषाद चौकी प्रभारी गोरा बाजार को थाना अध्यक्ष नगसर की कमान सौंपी गई है । उप निरीक्षक संतोष राय को थाना अध्यक्ष नोनहरा से थाना अध्यक्ष सुहवल बनाया गया है।

SSP Kalanidhi Naithai ने किया Aligarh Police व‍िभाग में बड़ा फेरबदल

  अलीगढ में तैनात एसएसपी कलानिधि नैथानी ने त्योहार के बाद जिले में बड़ा फेरबदल किया…

CM YOGI के दीदार के बाद किसी भी वक्त रवाना हो सकती है IPS तबादला एक्सप्रेस

  उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से वेटिंग में चल रही आईपीएस अफसरों के तबादलों की…

यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, डीजी आनंद कुमार की वापसी

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यूपी 112 के एडीजी हटा दिए गए हैं। उनकी जगह नीरा रावत को जिम्मेदारी मिली है। वहीं, डीजी आनंद कुमार ने वापसी की है। उन्हें सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है।

IPS प्रवीण मधुकर पवार 5 साल के लिए CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर नियुक्त

आईपीएस अधिकारी प्रवीण मधुकर पवार को पांच साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवीण मधुकर पवार, आईपीएस को संयुक्त निदेशक, सीबीआई के पद पर नियुक्ति की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस साल मई की शुरुआत में, केंद्र ने कर्नाटक के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अगला निदेशक नियुक्त किया था। सूद ने 25 मई को वर्तमान सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद कार्यभार संभाला।

आपको बता दें कि सीबीआई निदेशक का चयन दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए एक पैनल द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं। नियुक्ति का कार्यकाल अधिकतम 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

UP के तेज तर्रार IPS अधिकारी ANANT DEV को UP STF में मिली DIG के पद पर अहम जिम्मेदारी

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी ANANT DEV को UP STF में DIG के पद पर नियुक्त किया है, आईपीएस अनंत देव 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान DIG रेलवे प्रयागराज के साथ ही साथ UP STF में अटैच था जहां अतीक अहमद केस में इनकी अहम भूमिका बताई जाती है।

https://x.com/policemedianews/status/1715211650796531851?s=20

कौन हैं IPS अनंत देव

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. फतेहपुर के रहने वाले अनंत देव 1991 में पुलिस सेवा में आए थे और लंबे समय तक एसटीएफ में एएसपी के पद पर तैनात रहे थे. वह कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे हैं. यूपी पुलिस के मशहूर अनंत देव तिवारी जब भी किसी केस की जांच टीम का हिस्सा रहते हैं, सुर्खियों में बने रहते हैं. फतेहपुर के अनंत देव तिवारी 1987 बैच में पीपीएस में भर्ती हुए. एसएसपी अनंत देव तिवारी के पिता पेशे से कथावाचक रहे. अनंत पीपीएस संवर्ग से पदोन्नत होकर 2006 में आईपीएस अधिकारी बने. वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पीपीएस अधिकारी सर्कल, जिला, रेंज, जोनल और राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर रहते हैं. इनका काम व्यवस्था बनाए रखना, कानून लागू करने, अपराध को रोकने और उसका पता लगाने का होता है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अनंत देव तिवारी 150 से ज्यादा खुंखार अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल रहे. वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अनंत पीपीएस संवर्ग से पदोन्नत होकर 2006 में आईपीएस अधिकारी बने.

कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में

अनंत देव एसटीएफ में तैनात रहे. उन्होंने एएसपी के पद पर रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन कई बार उनका नाम विवादों में रहा. उस समय एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे अनंत देव कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे हैं. कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मारने में आईपीएस अनंत देव की अहम भूमिका बताई जाती है.