लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक से अभद्रता और मारपीट करने वाले आरोपियों की अब हेकड़ी उतर चुकी है। पुलिस ने घटना में शामिल दो और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद थाने में इन दबंगों को कान पकड़वाकर परेड कराई गई, जहां वे माफी मांगते और पछताते नजर आए।
ये है मामला
घटना मंगलवार रात की है जब नगराम थाने में तैनात दरोगा अमित भाटी अपने हमराही दीवान नितेश कुमार के साथ गश्त पर थे। लौटते समय बरकत नगर भट्ठी चौराहे के पास एक बाइक संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पूछताछ करने पर वहां मौजूद तीन युवकों ने दरोगा से झगड़ा शुरू कर दिया और हाथापाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। सिपाही नितेश जब बीच-बचाव करने आए तो उनसे भी उलझ पड़े।
मामले में गोसाईगंज के साहनखेड़ा गांव निवासी नागेंद्र, राहुल और धर्मेंद्र उर्फ वीरू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। धर्मेंद्र को पुलिस ने उसी रात पकड़ लिया था, जबकि बाकी दोनों को बुधवार को करोरा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद जब दोनों आरोपियों को थाने लाया गया, तो पुलिस ने उनके कान पकड़वाकर सार्वजनिक रूप से परेड कराई। इस दौरान दोनों युवक हाथ जोड़कर कहते नजर आए, “अब ऐसी गलती नहीं करेंगे, माफ कर दीजिए।”
तीनों को भेजा गया जेल
हालांकि, पुलिस ने इनकी माफीनामे को तवज्जो न देते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि वर्दी पर हाथ उठाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पुलिस के इकबाल और सम्मान से जुड़ा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।