नए साल के अंतिम दिन इन तीन IPS अफसरों ने कहा UP Police को अलविदा

Share This

 

आज 2024 का आखिरी दिन है। ऐसे में हर कोई नए साल को लेकर काफी उत्साहित है। इस साल के अंत में कई बदलाव होते हैं। इसी क्रम में  नव वर्ष 2025 की शुरुआत उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में बड़े बदलावों के साथ होने जा रही है। साल के अंत में यूपी पुलिस के तीन सीनियर अफसर आज रिटायर होने वाले हैं। इन तीनों अफसरों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए काफी काम किया है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।
डीजी सीबीसीआईडी एस.एन. साबत
डीजी सीबीसीआईडी एस.एन. साबत एक प्रमुख आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इनकी प्रमुख पहचान सीबीसीआईडी के डायरेक्टर जनरल (डीजी) के रूप में है। इस पद पर रहते हुए उन्होंने राज्य में अपराध की रोकथाम और उसकी जांच से संबंधित गतिविधियों की निगरानी की है। उन्होंने अपने पूरे करियर में पारदर्शिता, निष्पक्षता और कानून के प्रति सख्त रवैया अपनाया है।

डीआईजी इंटेलिजेंस अमरेंद्र प्रसाद सिंह

डीआईजी इंटेलिजेंस अमरेन्द्र प्रसाद सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जो अपनी पेशेवर दक्षता और निष्ठा के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में वे DIG इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत हैं, इसी पद से आज उन्हें रिटायर होना है। इस भूमिका में उन्होंने राज्य के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना और इंटेलिजेंस तंत्र के माध्यम से अपराध की रोकथाम के लिए काफी काम किया है।

डीआईजी ट्रेनिंग बाबूराम (भीमराव अंबेडकर एकेडमी)

भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी में आईपीएस बाबूराम को डीआईजी के पद पर तैनाती मिली थी। वो भी आज रिटायर हो जाएंगे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एकेडमी में काफी सख्ती बरती, ताकि पुलिस विभाग के लिए एक से बढ़कर एक अच्छे पुलिसकर्मी वहां तैयार हो सकें। इसके अलावा डीआईजी बाबूराम जहां भी तैयात रहे, वहां उनके कामों को लेकर चर्चाओं में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *