उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें योगी आदित्यनाथ पीलीभीत के राम इंटर कॉलेज में बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. ठीक उसी समय योगी आदित्यनाथ के पीछे उनकी सिक्योरिटी में खड़ा एक जवान लड़खड़ाते हुए मंच पर ही गिर गया. गिरते समय मंच पर मौजूद बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने पलट कर उस जवान की तरफ देखा. आनन-फानन में दूसरे सिक्योरिटी गार्ड जवान ने उसको उठाया और कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद सिक्योरिटी में तैनात दूसरा जवान खुद तैनात हो गया.
जब जवान जब गिर गया
पीलीभीत जिले के सीएमओ आलोक शर्मा ने फोन पर बताया हमारी वैन और मेडिकल टीम मंच के पीछे थी. जवान को ज्यादा दिक्कत नहीं थी, इसलिए उसको वैन पर नहीं लाया गया. आप वीडियो में देख भी रहे हैं कि जब जवान जब गिर गया, तो उसको दूसरे जवान ने कुर्सी पर बैठा भी दिया था.
#Pilibhit
CM #YogiAdityanath के पीछे तैनात कमांडो अचानक लड़खड़ाकर गिरा, ये उस वक्त हुआ जब CM जनसभा को संबोधित कर रहे थे, फिर कमांडो को रिप्लेस किया गया, ऐसा क्यों हुआ? उसकी हालत कैसी है? इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।@myogiadityanath @pilibhitpolice #Election2024 pic.twitter.com/BeJcVLvbGH— PoliceMediaNews (@policemedianews) April 2, 2024