UP POLICE पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड को STF ने किया अरेस्ट

Share This

 

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को मेरठ STF की टीम ने अरेस्ट कर लिया है। टीम राजीव नयन को 2 अप्रैल की रात नोएडा से गिरफ्तार करके लाई है। STF की टीम राजीव नयन को लेकर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने लाई है, जहां उस पर मुकदमा लिखा जा रहा है।​​​​​​​ दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी। इसमें करीब 40 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक की बात सामने आने के बाद राज्यभर में प्रदर्शन हुए। CM योगी ने भर्ती परीक्षा रद्द कर दी। इसके साथ ही सरकार ने 6 महीने में फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया।

रीवा के एक रिसोर्ट में भी पढ़वाया था पेपर

राजीव ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया, उसने गुड़गांव के अलावा रीवा के भी एक रिसोर्ट में अपने गैंग के साथ पेपर पढ़वाया था। मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया, दो अप्रैल की शाम एसटीएफ को इनपुट मिला था कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाला आरोपी राजीव नयन मिश्रा नोएडा में है। इसके बाद टीमें सक्रिय हुईं और नोएडा पहुंची। नोएडा के परी चौक से एसटीएफ ने राजीव नयन को अरेस्ट किया है। राजीव मूल रूप से प्रयागराज के थाना मेजा के गांव अमोरा का रहने वाला है। इन दिनों भरत नगर जेके रोड भोपाल में रहता है। उसे टीम ने परी चौक नोएडा से अरेस्ट किया है। राजीव के ऊपर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज है। राजीव ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि पहले भी वो NHM घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है । बता दें यूपी पुलिस पेपर भर्ती लीक मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 20 फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *