शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर Auraiya Police के साथ अर्धसैनिक-बल के जवानों ने किया पैदल मार्च

Share This

 

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत औरैया पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने अछल्दा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए निर्भय होकर मतदान करने का आवाह्न किया।

सड़कों पर फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की दृष्टिगत को बिधूना अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय निरीक्षक रवि श्रीवास्तव वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार कस्बा प्रभारी सुरेश कुमार उपनिरीक्षक रामस्वरूप सिंह के साथ अर्धसैनिक बलों के जबानों द्वारा सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बहुत अहम है सभी निर्भय होकर निष्पक्ष ढंग से मतदान करें किसी के दबाव बहकावे में ना आए और ना ही किसी से डरें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने को अडिग है। सीओ ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजरें लगी है ऐसे अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *