आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह छह महीनें बाद जेल से रिहा हुए. जेल से बाहर आते ही संजय सिहं ने अपने पुराने तेवर में ही नजर आए. उन्होनें तिहाड़ जेल से रिहा होने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है, यह वक्त संघर्ष करने का है, हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.”
कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह छह महीनें बाद जेल से रिहा हुए. तिहाड़ जेल से बाहर संजय सिंह आए है. जानकारी के मुताबीक सुनीता केजरीवाल से संजय सिंह मिलेंगे. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दी थी. और जमानत के बाद तिहाड़ जेल से आप नेता संजय सिंह की रिहाई होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. ऐसे में दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले छह महीने से संजय सिंह जेल काट रहे थे. जहां उनको बड़ी राहत मिली है. उन्होनें जेल से बाहर आते ही अपने पुराने तेवर में जेल के बाहर आकर संजय सिंह ने कहा कि “ये संघर्ष करने का वक्त है, जेल के ताले टूटेंगे, सारे नेता छूटेंगे, ये जश्न मनाने का वक्त नहीं, हमारा नेता बाहर आएगा.