उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के चंद घंटों बाद जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद अब जेल अधीक्षक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही साथ उनके आवास पर भी गार्ड तैनात किए गए हैं. एसपी बांदा ने उन्हें एक कांस्टेबल 24 घंटे साथ रहने के लिए दिया है. वहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस के साथ STF को भी लगाया गया है.
हार्ट अटैक से मौत हो गई
मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद दरअसल, 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की बांदा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद 28-29 मार्च की रात 1:37 मिनट पर बांदा के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को एक कॉल आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. कॉलर ने 14 सेकंड तक धमकियां दी. इस दौरान शख्स ने जेल अधीक्षक के सीयूजी नंबर में कहा कि अब तो तुझे ठोकना है साले, बस सके तो बच ले.