उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से खाकी पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। जिले के बरछा चौकी में तैनात उपनिरीक्षक पवन पांडेय का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक महिला फरियादी से आपत्तिजनक बातें करते सुनाई दे रहे हैं। इस शर्मनाक खुलासे के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी शुरू हो गई, वहीं एसपी के स्तर से तत्काल सख्ती भी दिखाई गई।
ये है मामला
पूरा मामला कालिंजर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना दारोगा पवन पांडेय को सौंपी गई थी। पीड़िता का आरोप है कि जांच के नाम पर दारोगा उसे अपनी सरकारी गाड़ी से ससुराल ले गया और रास्ते में अभद्र व अश्लील बातें करने लगा।
पीड़िता ने दारोगा की कॉल रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर एसपी को भेज दी। ऑडियो में दारोगा कहता सुनाई देता है: “जब आप सो रही थीं तो आपका चेहरा बहुत मासूम लग रहा था… छूने का मन कर रहा था… आपके सिर के बाल सहलाने का मन कर रहा था… यह बात गलत मत मानिएगा…”
एसपी ने लिया एक्शन
इस गंभीर प्रकरण पर एसपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच अब डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। एसपी का कहना है कि आरोप की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी।
महिला की ओर से सामने लाए गए इस ऑडियो ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां न्याय के लिए पहुंची फरियादी को ही असहज हालातों का सामना करना पड़ा। मामला फिलहाल जांच के दायरे में है।