उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, इसके लिए प्रदेश पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ नाम से एक नया अभियान शुरू किया है, जिसका मकसद अपराधियों को पकड़ना और उनके पैर में गोली मारकर उन्हें भागने से रोकना है। यह तरीका पुलिस को अपराधियों को तेजी से काबू करने में मदद कर रहा है।
वाराणसी में पहला एनकाउंटर
हाल ही में इस अभियान के तहत वाराणसी में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी, जो पहले ही एक कूरियर कंपनी के मैनेजर पर हमला कर चुका था। 30 घंटे के भीतर उसकी गिरफ्तारी ने पुलिस की तत्परता साबित की।
आगरा में इनाम गिरफ्तार
इसी तरह आगरा में पुलिस ने लखनऊ से 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया। ये आरोपी बीते दिनों ट्रांसपोर्टर को लूटने के इरादे से फायरिंग की वारदात में फरार चल रहा था।
कानपुर में भी आरोपी गिरफ्तार
वहीं कानपुर में फजलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शाहिद पिच्चा गैंग के दो प्रमुख अपराधियों जीशान कुरैशी और फैजल को मुठभेड़ में घायल कर दिया है, जिनपर कई मामले दर्ज हैं। यह अभियान न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाता है बल्कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की योगी सरकार की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। इससे साफ है कि यूपी पुलिस अपराधियों पर पूरी पकड़ बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।