Gorakhpur: दारोगा ने दुकानदार को जड़ दिया तमाचा, वीडियो वायरल

Share This

गोरखपुर के कोतवाली थाने में तैनात एक दरोगा की हरकत एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वह एक व्यापारी को सरेआम थप्पड़ मारने के मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के माया बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक अमित गुप्ता ने बाहर से सामान मंगवाया था। मंगलवार को बाजार बंद होने के कारण उन्होंने अपनी दुकान के सामने वाहन खड़ा कर माल उतरवाना शुरू किया। इस दौरान सड़क पर हल्का जाम लग गया। इसी बीच कोतवाली थाने की पुलिस जीप वहां से गुजरी, जिसमें दरोगा अरविंद राय मौजूद थे।

सड़क पर जाम देखकर दरोगा ने हूटर बजाते हुए वाहन रोक दिया और बिना कोई बात किए सीधे व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब दुकानदार ने विरोध किया, तो दरोगा ने उसे गाली-गलौज भी कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जांच के बाद होगी कार्रवाई 

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इस मामले का संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया। जांच की जिम्मेदारी सीओ कोतवाली ओंकार तिवारी को सौंपी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि दरोगा दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारी काफी नाराज हैं और पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *