थाना प्रभारी पर लगा होमगार्डों से बदसलूकी करने का आरोप, बरेली SSP ने बैठाई जांच

Share This

बरेली के भमोरा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, जो अपनी मनमानी और कड़क कार्यशैली के लिए पहले से चर्चित रहे हैं, इस बार होमगार्डों से अभद्र व्यवहार और अपशब्द कहने के आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। यह विवाद तब गहराया जब होमगार्डों ने उनके खिलाफ थाने में विरोध जताया और मामला एसएसपी तक पहुंच गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को जांच सौंपी गई है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, इस विवाद ने तब जोर पकड़ा जब 38 से अधिक होमगार्ड और प्लाटून कमांडर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। उनका आरोप था कि इंस्पेक्टर आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं और नागरिकों के सामने उन्हें अपमानित करते हैं। इसके विरोध में होमगार्डों ने थाने में नारेबाजी की और उच्चाधिकारियों से इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

लगाए ये आरोप

प्लाटून कमांडर हृदेश कुमार सक्सेना और बृजेश शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी ड्यूटी निर्धारित कर देते हैं, जो कई बार उनके पद के अनुरूप नहीं होती। होमगार्डों से अनावश्यक कार्य करवाया जाता है, जैसे कि फूल-पौधों की देखभाल। यदि कोई फूल टूट जाए, तो एक दिन की सैलरी काटने की धमकी दी जाती है।

 इसके अलावा, होमगार्डों को तीन-चार घंटे अतिरिक्त ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जाता है। इतना ही नहीं, थाना प्रभारी के सामने कुर्सी पर बैठना भी मना है। यदि कोई गलती से बैठ जाता है, तो सिपाहियों से कुर्सी हटवा दी जाती है। इन आरोपों के चलते मामला अब उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *