मेरठ के किठौर क्षेत्र में ललियाना पुलिस चौकी उस समय सुर्खियों में आ गई जब चौकी परिसर में अष्टमी से पहले ही कन्या पूजन और शांति हवन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टेंट लगाकर सैकड़ों लोगों को भोज कराया गया, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। चौकी प्रभारी अवधेश प्रसाद द्वारा आयोजित इस समारोह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि सरकारी परिसर में इस तरह के धार्मिक आयोजनों पर पहले भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।
पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
गौरतलब है कि इससे पहले 17 मार्च को लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में एक नई पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रोजा इफ्तार का आयोजन कराया था। इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आए, तो एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया था और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।
हालांकि, ललियाना चौकी प्रभारी ने इससे कोई सबक नहीं लिया और सरकारी परिसर में धार्मिक आयोजन करवा दिया। इस कार्यक्रम में न केवल स्थानीय लोग शामिल हुए, बल्कि टेंट लगाकर विधिवत दावत भी दी गई। गौर करने वाली बात यह है कि ललियाना चौकी के इतिहास में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है।
एसपी देहात ने कहा ये
इस मामले पर एसपी देहात राकेश कुमार ने कहा कि अभी तक उन्हें इस आयोजन की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि कोई अनुशासनहीनता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।