Ghibli Trend फॉलो कर रहे हैं तो सुन लें पुलिसकर्मी की ये जरूरी बातें

Share This

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर Ghibli AI का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई अपनी तस्वीरों को इस अनोखे एनीमेशन स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहा है। जापान के मशहूर Studio Ghibli की फिल्मों जैसे Spirited Away और My Neighbor Totoro की तरह दिखने वाले इन इमेज एडिट्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। लेकिन, इस ट्रेंड के पीछे एक बड़ा साइबर खतरा छिपा है, जिससे लोग अब तक अनजान हैं।

पुलिसकर्मी ने लोगों से की अपील

हरियाणा पुलिस में तैनात अमित कुमार का एक वीडियो इस मुद्दे पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लोगों को आगाह किया है। उनका कहना है कि जब आप AI टूल्स से अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में एडिट करते हैं, तो कंपनियां आपका डेटा स्टोर कर सकती हैं।

कई ऐप्स की पॉलिसी में साफ लिखा होता है कि वे यूजर डेटा को रिसर्च और ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी, आपकी निजी तस्वीरें और जानकारी उनके सर्वर पर सेव हो सकती हैं, जिससे साइबर फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है।

अमित कुमार के अनुसार, AI तकनीक जितनी एडवांस हो रही है, उतने ही ज्यादा डेटा चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। कई बार लोग बिना शर्तें पढ़े किसी भी ऐप को एक्सेस दे देते हैं, जिससे उनका पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा रहता है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर आप AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उनकी प्राइवेसी पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ें और सतर्क रहें।

फैसला आपका……

ऐसे में सवाल उठता है—क्या खूबसूरत Ghibli फोटो के चक्कर में अपनी सुरक्षा से समझौता करना सही है? फैसला आपका है, लेकिन जागरूक रहना जरूरी है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *