उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां जनता की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान आपस में भिड़ गए। यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क की है, जहां तैनात पुलिसकर्मी किसी बात पर आपस में उलझ पड़े। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और जवानों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोग जवानों के व्यवहार पर सवाल उठाने लगे।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और पीएसी जवानों की अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। इसी कड़ी में आंबेडकर पार्क में भी जवानों को तैनात किया गया था। ड्यूटी के दौरान किसी बात पर जवानों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि अन्य पुलिसकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
घटना के दौरान पार्क में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जवान एक-दूसरे को गालियां देते हुए हाथापाई कर रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस मामले में सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि कोई तहरीर दी जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जिन पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वही अनुशासनहीनता का परिचय दे रहे हैं।