जौनपुर से विवादित वीडियो वायरल, बुजुर्ग महिला को धमकाने वाले दारोगा निलंबित

Share This

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा बुज़ुर्ग महिला को धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव का है, जहां जमीन विवाद के बीच एक बुज़ुर्ग महिला को खुलेआम “एनकाउंटर” की धमकी दी गई। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद एसपी ने आरोपी दरोगा मंशाराम गुप्ता को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दे दिए हैं।

वीडियो में दिखा “एनकाउंटर” की धमकी देने वाला लहजा

वायरल वीडियो में सब-इंस्पेक्टर मंशाराम गुप्ता एक वृद्धा को न सिर्फ गाली-गलौज करता दिख रहा है, बल्कि उसके नाती विशाल यादव का एनकाउंटर करने की खुली धमकी भी दे रहा है। इस दौरान महिला दारोगा के पैर पकड़कर रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन वर्दी की गर्मी में चूर अफसर लगातार धमकाता रहा।

घटना उस वक्त हुई जब विशाल यादव और उसकी नानी कलावती अपने पुश्तैनी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण का विरोध कर रहे थे। आरोप है कि निर्माण कार्य में सहयोग के लिए मौके पर पहुंचे दारोगा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर दूसरे पक्ष का पक्षपात करते हुए पीड़ित परिवार को ही धमकाना शुरू कर दिया।

यह सारा घटनाक्रम किसी स्थानीय शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में दारोगा मंशाराम गुप्ता कहते सुने जा सकते हैं – “मुकदमा डाल चुका हूं, अबकी बार मिला तो एनकाउंटर कर दूंगा तेरे नाती का।”

 एसपी ने लिया एक्शन, सीओ स्तर से जांच शुरू

वीडियो के सार्वजनिक होते ही मामला एसपी के संज्ञान में आया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से दारोगा को निलंबित कर दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने पुष्टि की है कि वायरल वीडियो की जांच एसपी ग्रामीण आतिश सिंह को सौंपी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *