लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में मंगलवार को एक अहम पल देखने को मिला, जब गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर चयनित युवाओं के चेहरों पर उत्साह और गर्व साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अब एक बड़ा सवाल सबके मन में है — ट्रेनिंग कब शुरू होगी और सैलरी कब से मिलेगी?
ट्रेनिंग होगी तीन चरणों में
जानकारी के अनुसार, नियुक्ति पत्र देने के बाद प्रक्रिया अब प्रशिक्षण की ओर बढ़ेगी। डीजीपी मुख्यालय के अंतर्गत अभ्यर्थियों को रिक्त पदों के अनुसार विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा। यहीं से उनका ट्रेनिंग शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।
1. जेटीसी (जॉइंट ट्रेनिंग कैंप) – करीब 1 महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग
2. आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) – लगभग 9 महीने की मुख्य ट्रेनिंग
3. व्यावहारिक प्रशिक्षण – फील्ड में 3 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
हालांकि कुल ट्रेनिंग समय 9 महीने तय किया गया है, लेकिन इन सभी चरणों को पूरा करने में 13 से 14 महीने तक का समय लग सकता है। इसके बाद ही अभ्यर्थी को फील्ड में तैनात किया जाएगा।
सैलरी कब से मिलेगी?
सामान्यतः अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान ही वेतन मिलना शुरू हो जाता है, लेकिन यह ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख से लागू होता है, नियुक्ति पत्र मिलने की तिथि से नहीं।
कितनी मिलेगी सैलरी?
यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी और भत्तों की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और लाभ मिलेंगे।
* बेसिक पे: ₹21,700
* पे स्केल: ₹5,200 – ₹20,200
* ग्रेड पे: ₹2,000
साथ ही मिलेंगे ये अलाउंस:
* डियरनेस अलाउंस
* हाउस रेंट अलाउंस
* मेडिकल अलाउंस
* ट्रैवलिंग अलाउंस
* सिटी कंपेन्सेटरी अलाउंस
* हाई एल्टिट्यूड अलाउंस
* लीव इनकैशमेंट
* डेटाचमेंट अलाउंस
इन सभी लाभों के साथ कांस्टेबल की कुल इन-हैंड सैलरी ₹30,000 से ₹35,000 के बीच हो सकती है, जो जगह और अन्य फैक्टर पर निर्भर करती है।