मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में हाल ही में बनी जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।
एसएसपी ने किया था उद्घाटन
इस पुलिस चौकी का उद्घाटन 17 मार्च को एसएसपी द्वारा किया गया था। उद्घाटन के दौरान धार्मिक रीति-रिवाजों के तहत पूजा-अर्चना करवाई गई और लड्डू भी बांटे गए। इसके बाद शाम को चौकी प्रभारी ने चौकी परिसर में रोजा इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को उनके पद से हटा दिया और लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा मामले की विस्तृत जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।
अनुशासन उल्लंघन का मामला
पुलिस विभाग में अनुशासन और ड्यूटी प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरती जाती है। इसी के मद्देनजर, चौकी परिसर में धार्मिक आयोजन किए जाने को प्रोटोकॉल के उल्लंघन के रूप में देखा गया। यही वजह रही कि चौकी प्रभारी पर यह कार्रवाई की गई। अब जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।