जब DGP और Police Commissioner ने अधीनस्थों को परोसा खाना……..

Share This

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य “बड़ा खाना” का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (IG) जोगेंद्र कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए।

इस विशेष आयोजन में डीजीपी और पुलिस कमिश्नर ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को खुद खाना परोसा, जिससे यह आयोजन पुलिस बल की एकजुटता और सौहार्द का प्रतीक बन गया।

मिली खूब सराहना

जानकारी के मुताबिक, बड़ा खाना से पहले डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर पुलिस ने चार वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, और यह कार्यक्रम पुलिस बल की मेहनत और समर्पण को सम्मान देने का एक तरीका है।

Gm5xi1eXMAAoDZx

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भी अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल उत्सव का हिस्सा है, बल्कि पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने और उनके योगदान को मान्यता देने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है।

संबोधन के बाद पुलिस लाइन में हुए इस सामूहिक भोज में सभी रैंक के पुलिसकर्मियों ने साथ बैठकर भोजन किया, जिससे टीम वर्क और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला।

अफसरों ने परोसा भोजन

पुलिस कमिश्नरेट के चार साल पूरे होने का यह जश्न सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसमें पुलिस बल के भीतर पारिवारिक माहौल और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश भी दिया गया। इस दौरान डीजीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर तक ने अधीनस्थों को भोजन परोसा।

Gm6QhEBW8AATiNF Gm6QdR5WIAAvRAJ

इस आयोजन ने पुलिसकर्मियों के बीच आपसी सहयोग और एक परिवार जैसी भावना को और मजबूत किया, जिससे भविष्य में और अधिक समर्पित सेवा की प्रेरणा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *