ललितपुर जनपद में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पुलिस उपनिरीक्षक का शव नेशनल हाईवे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान बिरधा चौकी के इंचार्ज जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर अफसरों का जमावड़ा लग गया।
मौके पर पहुंचे अफसर
घटना ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र में पड़ने वाले ललितपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग की है। राहगीरों की नजर सड़क किनारे पड़ी एक मोटरसाइकिल और शव पर पड़ी। पास जाकर देखा गया तो वहां एक पिस्टल, हेलमेट और पानी की बोतल भी मौजूद थी। यह दृश्य देख राहगीरों को शक हुआ कि यह किसी पुलिसकर्मी की लाश हो सकती है। कुछ ही देर में मौके पर जुटे लोगों ने शव की पहचान बिरधा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह के रूप में कर ली और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ सदर अजय और कोतवाली प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके की बारीकी से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि दरोगा किसी काम से बिरधा चौकी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है, आत्महत्या या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। अधिकारी भी अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चा है। एक जिम्मेदार पुलिस अफसर की इस तरह मौत से लोग स्तब्ध हैं और पूरे जिले में शोक और संशय का माहौल है। पुलिस विभाग अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटा है।