बरेली SSP ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, जिले भर में कई दारोगाओं का ट्रांसफर

Share This

बरेली जिले में पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत दरोगाओं के कार्यस्थलों में तबादले किए गए हैं। इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था को संतुलित करना और पुलिसिंग में निष्पक्षता व कार्यकुशलता को बढ़ावा देना है।

ये है लिस्ट

1. चंद्रवीर सिंह जोकि चौकी प्रभारी करगैना में तैनात थे, उनका तबादला अब चौकी प्रभारी डेलापीर के रूप में कर दिया गया है।
2. जुगमेंद्र बालियान जोकि चौकी प्रभारी डेलापीर में तैनात थे, अब उन्हें चौकी प्रभारी किला के रूप में तैनात किया गया है।
3. राहुल शर्मा जोकि चौकी प्रभारी सराय में तैनात थे, उनका तबादला अब चौकी प्रभारी करगैना के रूप में किया गया है।
4. पंकज कुमार जोकि चौकी प्रभारी किला में तैनात थे, अब चौकी प्रभारी कस्बा मीरगंज के रूप में तैनात किए गए हैं।
5. यतेंद्र कुमार जोकि चौकी प्रभारी कस्बा मीरगंज में तैनात थे, अब उन्हें चौकी प्रभारी सीबीगंज के रूप में तैनात किया गया है।
6. मनोज कुमार जोकि चौकी प्रभारी अशरफ खां छावनी में तैनात थे, उनका तबादला चौकी प्रभारी किला के रूप में किया गया है।
7. राजेंद्र कुमार जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, अब चौकी प्रभारी अशरफ खां छावनी के रूप में तैनात किए गए हैं।
8. सहेंद्रपाल जोकि चौकी प्रभारी गढ़ी में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना बहेड़ी के रूप में किया गया है।
9. आनंद प्रकाश जोकि चौकी प्रभारी क्योलड़िया में तैनात थे, अब चौकी प्रभारी गढ़ी (थाना किला) के रूप में तैनात किए गए हैं।
10. देवेंद्र कुमार राठी जोकि चौकी प्रभारी मढ़ीनाथ में तैनात थे, अब चौकी प्रभारी रिछा के रूप में तैनात किए गए हैं।
11. जय सिंह निगम जोकि देवरनियां में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना नवाबगंज के रूप में किया गया है।
12. राज कुमार जोकि थाना नवाबगंज में तैनात थे, अब उन्हें थाना शीशगढ़ के रूप में तैनात किया गया है।
13. विवेक कुमार जोकि चौकी प्रभारी जगतपुर थाना बारादरी में तैनात थे, उनका तबादला अब चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज के रूप में किया गया है।
14. विदेश कुमार शर्मा जोकि चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज में तैनात थे, उनका तबादला अब पुलिस लाइन के रूप में किया गया है।
15. सनी सिंह जोकि चौकी प्रभारी बहेड़ी में तैनात थे, अब उन्हें चौकी प्रभारी जगतपुर थाना बारादरी के रूप में तैनात किया गया है।
16. विजयपाल सिंह जोकि रामगंगानगर थाना बिथरी में तैनात थे, उनका तबादला अब बहेड़ी कस्बा चौकी के रूप में किया गया है।
17. नरेंद्र शर्मा जोकि थाना कैंट रामगंगानगर में तैनात थे, उनका तबादला अब रामगंगानगर थाना बिथरी के रूप में किया गया है।
18. संजय सिंह जोकि चौकी प्रभारी बैरियर-1 इज्जतनगर में तैनात थे, अब चौकी प्रभारी अहलादपुर थाना इज्जतनगर के रूप में तैनात किए गए हैं।
19. अनूप सिंह जोकि चौकी प्रभारी अहलादपुर थाना इज्जतनगर में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना फतेहगंज पश्चिमी के रूप में किया गया है।
20. रवेंद्र सिंह राणा जोकि थाना हाफिजगंज में तैनात थे, अब चौकी प्रभारी बैरियर-1 इज्जतनगर के रूप में तैनात किए गए हैं।
21. सतेंद्र चौहान जोकि थाना फरीदपुर में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना हाफिजगंज के रूप में किया गया है।
22. रामपाल सिंह जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, अब उन्हें थाना फरीदपुर के रूप में तैनात किया गया है।
23. विजयपाल सिंह जोकि थाना अलीगंज में तैनात थे, अब उनका तबादला थाना भुता के रूप में किया गया है।
24. रणवीर सिंह जोकि थाना भुता में तैनात थे, अब उनका तबादला थाना क्योलड़िया के रूप में किया गया है।
25. सुनील कुमार जोकि थाना मीरगंज में तैनात थे, उनका तबादला अब चौकी प्रभारी गैनी थाना अलीगंज के रूप में किया गया है।
26. प्रमेंद्र पवार जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना मीरगंज के रूप में किया गया है।
27. राहुल सिंह पुंडीर जोकि चौकी प्रभारी जिला जेल थाना बिथरी चैनपुर में तैनात थे, अब उनका तबादला थाना शेरगढ़ के रूप में किया गया है।
28. विकेश कुमार जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, उनका तबादला अब चौकी प्रभारी जिला जेल थाना बिथरी चैनपुर के रूप में किया गया है।
29. मनोज कुमार उपाध्याय जोकि थाना सिरौली में तैनात थे, अब उनका तबादला थाना बहेड़ी चौकी प्रभारी सिरसा के रूप में किया गया है।
30. श्रीशचंद्र जोकि चौकी प्रभारी सिरसा थाना बहेड़ी में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना सिरौली के रूप में किया गया है।
31. इंद्रपाल सिंह जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, उनका तबादला अब चौकी प्रभारी बल्लिया थाना भमोरा के रूप में किया गया है।
32. जसवीर सिंह जोकि चौकी प्रभारी बल्लिया में तैनात थे, अब उनका तबादला चौकी प्रभारी कस्बा थाना फरीदपुर के रूप में किया गया है।
33. मुनेन्द्र पाल जोकि चौकी प्रभारी कस्बा व थाना फरीदपुर में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना बिथरी चैनपुर के रूप में किया गया है।
34. देवेंद्र सिंह का तबादला थाना बिथरी चैनपुर के रूप में किया गया है।
35. देशराज सिंह जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, अब उनका तबादला थाना क्योलड़िया के रूप में किया गया है।
36. हेमराज सिंह जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना किला के रूप में किया गया है।
37. सुरेश कुमार पटेल जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, उनका तबादला अब थाना फतेहगंज पश्चिमी के रूप में किया गया है।
38. नितिन शर्मा जोकि पुलिस लाइन में तैनात थे, अब उनका तबादला थाना सीबीगंज के रूप में किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *