प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वाराणसी का दौरा किया। कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने पीएम के लोकार्पण, शिलान्यास और कार्यक्रम स्थल पर की गई विभागीय तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की।
अफसरों ने दिए निर्देश
इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभास्थल पर स्वच्छता, शौचालय, पेयजल, बिजली आपूर्ति, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक प्रबंधन और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था उच्चस्तरीय होनी चाहिए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ब्लॉक में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया।
इस बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की योजना प्रस्तुत की। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूर्ण करें। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी सुरक्षा इंतज़ामों की निगरानी कर हर स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
काशी विश्वनाथ धाम के किए दर्शन
बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पुलिस लाइन में बने कर्मियों के नए आवास और महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित “काशी प्रेरणा कैफे” का उद्घाटन किया गया। मौके पर फैंटम दस्ते को रवाना किया गया। बैठक में उच्च अधिकारीगण मौजूद रहे।