उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के एक सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। मंगलवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दिनेश गिरि (32) का शव जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-6 के पास झाड़ियों में पाया गया। उनके पास से सर्विस रिवाल्वर और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस कंट्रोल रूम को पार्क क्षेत्र में एक शव होने की सूचना मिली।
गुस्से में पटका फोन
दिनेश गिरि की ड्यूटी उस दिन आईजी कार्यालय, बटलर पैलेस में थी। सुबह लगभग 11 बजे वे अपनी पत्नी अनीता से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे, जो जल्दी ही विवाद में बदल गई। बताया जा रहा है कि बहस के दौरान उन्होंने गुस्से में मोबाइल पटक दिया और मौके से बाइक लेकर निकल गए। इसके बाद वे जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे, जहां बाद में उनका शव बरामद हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही गोमती नगर विस्तार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान उनके सिर में गोली लगने के निशान मिले और पास से एक खोखा भी बरामद किया गया। पुलिस का मानना है कि दिनेश ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
यह घटना पूरे पुलिस महकमे और परिजनों के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस पूरी घटना की गहन जांच कर रही है। मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह जैसे कारणों से आत्महत्या जैसे कदम उठाए जाना चिंताजनक है, जिस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।