12 साल बाद भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, Bareilly SSP ने जमकर की आतिशबाजी

Share This

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने न केवल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि करोड़ों फैंस का दिल भी जीत लिया। देशभर में इस जीत को लेकर जबरदस्त जश्न देखने को मिला, और हर ओर उत्सव का माहौल बन गया। इसी क्रम में बरेली जिले में भी जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं, और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच लोग खुशी से झूम उठे। पुलिस प्रशासन और स्थानीय अफसरों ने भी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।

एसएसपी ने जलाए पटाखे

जानकारी के मुताबिक, बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले के सभी थानों में मैच का सीधा प्रसारण किया गया, ताकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकें। होली और रमजान के व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद, पुलिसकर्मियों को कुछ घंटे का समय दिया गया ताकि वे मैच देख सकें। इस दौरान विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गई।

bareilly people celebrated 90b2a7bc0c6d1a5951d7f17442e5df02

जब भारत ने जीत दर्ज की, तो थानों में भी खुशी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को बधाई दी, आतिशबाजी की, और खुशी में झूम उठे। आतिशबाजी के समय खुद एसएसपी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी पटाखे छोड़े।

मैच देखकर ड्यूटी पर लौटे जवान

कुछ ने एक-दूसरे को कंधे पर उठाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर लौट गए, लेकिन उनके चेहरे पर टीम इंडिया की जीत की खुशी साफ झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *