पुलिस विभाग में ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए एडीजी स्थापना निचिकेता झा ने निर्देश जारी करते हुए एडीजी जोन, आइजी रेंज और पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि वे निरीक्षक, उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षियों के स्थानांतरण के लिए नामांकन 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से भेजें। स्थानांतरण की कट-ऑफ तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है । 30 तक फाइनल चयन करना होगा कि किन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर करना है।
20 अप्रैल के बाद नहीं होंगे नामांकन स्वीकार
जानकारी के अनुसार, स्थानांतरण की प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए 10 अप्रैल तक समायोजन और चिह्नीकरण की प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी। इसके बाद, 20 अप्रैल तक सभी संबंधित अधिकारियों को डीजीपी मुख्यालय में स्थानांतरण हेतु नामांकन प्रस्तुत करना होगा। इस दौरान, केवल उन्हीं कर्मियों के नामांकन पर विचार किया जाएगा जो निर्धारित समय सीमा के भीतर भेजे जाएंगे। 20 अप्रैल के बाद आने वाले नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, उन पुलिसकर्मियों को भी स्थानांतरण सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनका स्थानांतरण हुए एक वर्ष से अधिक हो चुका है लेकिन उन्हें अभी तक नई तैनाती नहीं मिली है।
20 जून तक पूरी होगी प्रक्रिया
मुख्यालय स्तर पर स्थानांतरण से संबंधित सभी कार्यवाही 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी। रेंज स्तर से स्थानांतरित कर्मियों को 20 जून तक कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है, जबकि जोन स्तर पर यह प्रक्रिया 25 जून तक संपन्न करनी होगी। मुख्यालय स्तर से स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को 30 जून तक कार्यमुक्त करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य पुलिस बल में पारदर्शिता और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करना है, ताकि पुलिसकर्मियों को समय पर नई तैनाती मिल सके और विभागीय कार्यप्रणाली सुचारू बनी रहे।