संतकबीर नगर में बुधवार की शाम इंसानियत की एक मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने एक सड़क हादसे के पीड़ित को फौरन अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।
ये था मामला
घटना खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जहां कार और डीसीएम में टक्कर हो गई थी। इसी दौरान बस्ती से एक बैठक के बाद लौट रहे एसपी संदीप कुमार मीना वहां से गुजर रहे थे। रास्ते में भीड़ और दुर्घटनाग्रस्त वाहन देखकर उन्होंने बिना देरी किए अपना काफिला रुकवाया और खुद मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल पर मौजूद घायल डीसीएम चालक विजय कुमार, निवासी सेमरा बाईपास मगहर, की हालत गंभीर थी। स्थिति को गंभीर देखते हुए एसपी ने उसे अपनी ही गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाने का निर्देश दिया। उनके साथ मौजूद पीआरओ दुर्गेश पांडेय और वाचक राम आशीष यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर तत्काल राहत कार्य में सहयोग किया।
लोगों ने की सराहना
एसपी की इस संवेदनशीलता और तत्परता को देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी पुलिस की छवि को नई दिशा देते हैं।
घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, एसपी का यह मानवीय चेहरा अब चर्चा का विषय बन गया है।