UP में कानून-व्यवस्था को नई दिशा देने वाले DGP राजीव कृष्ण को जन्मदिन की बधाई

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्तमान महानिदेशक राजीव कृष्ण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजीव कृष्ण को हाल ही में, 31 मई 2025 को डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही उन्होंने न केवल एक प्रशासनिक विरासत को संभाला, बल्कि यूपी पुलिस की साख, जवाबदेही और जनविश्वास को नई दिशा देने का भी बीड़ा उठाया।

कौन हैं राजीव कृष्ण 

राजीव कृष्ण उन अफसरों में गिने जाते हैं, जिनका रिकॉर्ड फील्ड और मुख्यालय—दोनों ही स्तर पर बेहद संतुलित और प्रभावी रहा है। मेरठ रेंज के आईजी, लखनऊ व आगरा जोन के एडीजी रहते हुए उन्होंने अपराध नियंत्रण और दंगा प्रबंधन में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। तेजतर्रार, निर्णयक्षम और अनुशासनप्रिय अधिकारी के तौर पर उन्हें प्रदेश के पुलिस महकमे में विशिष्ट स्थान प्राप्त है।

डीजीपी बनने के बाद अब तक उन्होंने कई अहम कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। मुठभेड़ों से लेकर आपराधिक गैंग्स की धरपकड़ और भर्ती के बाद बड़ी संख्या में ट्रेनिंग शुरू कराना, पुलिस वेलफेयर को मजबूत करना—इन सब क्षेत्रों में उन्होंने त्वरित और ठोस निर्णय लेकर कार्यक्षमता का परिचय दिया है।

राजीव कृष्ण को दो वीरता पदक, राष्ट्रपति पुलिस पदक और कई राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुके हैं, जो उनके जमीनी अनुभव और निष्कलंक सेवा का प्रमाण हैं। डीजीपी के रूप में उनकी नियुक्ति ने यह संकेत भी दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब पुलिसिंग को उसी अफसर के हवाले करना चाहते थे, जो सख्त अनुशासन और मृदु व्यवहार दोनों का समन्वय रखता हो।

लोग दे रहे बधाई

आज जन्मदिन के अवसर पर पुलिस महकमे के साथ-साथ प्रदेशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस न सिर्फ अपराध नियंत्रण में सशक्त भूमिका निभाएगी, बल्कि जनसेवा, महिला सुरक्षा और टेक्नोलॉजी बेस्ड पुलिसिंग के नए आयाम भी तय करेगी।

राजीव कृष्ण को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *