उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। राज्य के विभिन्न जिलों से सामने आई ताजा कार्रवाइयों में पुलिस की त्वरित, सटीक और आक्रामक शैली साफ झलकती है।
प्रतापगढ़:
नगर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे विभाग के दफ्तर से एयर कंडीशनर चुराने वाले दो शातिर चोरों – कलीमुद्दीन और राजकुमार को पुलिस ने धर दबोचा। 24 जून की रात वारदात के बाद जब दोनों आरोपी चोरी का सामान बेचने निकले तो पुलिस ने पूर्वी सहोदरपुर से पकड़ लिया। हैरानी की बात ये रही कि इनके पास से चार देसी बम भी बरामद हुए। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बिजनौर:
खनन माफियाओं पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त दबिश में चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध खनन करते पकड़ी गईं। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी तमंचा, 17 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की गई। यह ऑपरेशन खनन माफिया के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
बहराइच:
रुपईडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस और एक बलात्कार के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। नेपाल भागने की फिराक में निकला आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। वह अब अस्पताल में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।