“वरिष्ठों को अपमानित कर रही सरकार, अफसरशाही का मनोबल टूट रहा”, अखिलेश का योगी शासन पर बड़ा हमला

Share This

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में एक और बड़ा नाम वीआरएस की ओर बढ़ गया है। 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर आशीष गुप्ता ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की, जो अब शासन ने मंजूर कर ली है। 10 जून को उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में अखिलेश यादव ने अब मामले में सवाल उठाए हैं।

 वरिष्ठता हाशिए पर, राजनीति हावी?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रकरण को सत्ता की भीतरगामी राजनीति से जोड़ते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को दरकिनार कर जूनियर अधिकारियों को तवज्जो देना, न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे पुलिस सेवा का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि “जब वरिष्ठों को योग्य पद नहीं मिलते तो वे हताश होकर सेवा से हटने को मजबूर हो जाते हैं।”

Screenshot 2025 06 07 12 18 03 76 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb e1749279291216

इस पूरी बहस की पृष्ठभूमि में हाल ही में की गई कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण की नियुक्ति भी शामिल है। अखिलेश यादव पहले ही यह सवाल उठा चुके हैं कि 11 वरिष्ठ अफसरों को दरकिनार कर आखिर किस आधार पर जूनियर अधिकारी को डीजीपी की कुर्सी सौंपी गई? वह इसे वरिष्ठता और अनुभव के खिलाफ निर्णय मानते हैं।

पूर्व सीईओ नेटग्रिड और वर्तमान में डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद पर तैनात आशीष गुप्ता को डेपुटेशन से लौटने के बाद करीब छह महीने वेटिंग में रखा गया था। अखिलेश का आरोप है कि अधिकारियों को या तो ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है या फिर सोशल मीडिया और राजनीतिक दबावों के जरिए टारगेट किया जाता है।

Screenshot 2025 06 07 12 18 09 52 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb e1749279326707

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, “अगर भाजपा सरकार कर्तव्यनिष्ठ अफसरों को पुरस्कार नहीं देना चाहती, तो कम से कम उन्हें अपमानित तो न करे।” उन्होंने अधिकारियों और उनके परिवारों को प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं पर भी चिंता जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *