गोंडा जिले के धन्नीपुरवा गांव में बीती रात एक अनोखी और भावुक करने वाली शादी संपन्न हुई, जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा। इस शादी की सबसे बड़ी खासियत रही, यूपी पुलिस की मानवीय भूमिका, जिसने न केवल सुरक्षा का जिम्मा उठाया बल्कि दुल्हन के भाई का फर्ज निभाकर संवेदनशीलता की नई मिसाल पेश की।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, गोंडा जिले में दुल्हन उदय कुमारी के छोटे भाई शिवदीन की डेढ़ महीने पहले कुछ लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी वारदात के बाद दूल्हे पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया था, लेकिन जब यह बात पुलिस अधिकारियों को पता चली तो पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया।
गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में STF, महिला आयोग और पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ शादी की जिम्मेदारी ली, बल्कि उसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वर-वधू को सुरक्षा देने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने सगे भाई की तरह भूमिका निभाई। वर्दी में मौजूद अधिकारी दुल्हन को स्टेज तक लेकर गए और आशीर्वाद भी दिया।
पुलिस ने उठाया खर्चा
शादी के हर मोड़ पर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। इस मौके पर STF के सीओ डीके शाही, ASP राधेश्याम राय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही भी शादी में शरीक हुईं।
सिर्फ रस्में ही नहीं, बल्कि खर्चा भी पुलिस और सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर उठाया। दुल्हन को गृहस्थी का सामान, जेवर, नकद और तमाम जरूरी चीजें भेंट की गईं। हर किसी ने इस आयोजन को बेटी की जिम्मेदारी समझकर निभाया।