UP: अब दंगा मुक्त है यूपी, अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था के भी हैं कड़े इंतेजाम, प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGP ने दी जानकारी

  उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराध को रोकने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में…

UP STF ने बड़ी साजिश को फेल कर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दबोचा पाकिस्तानी एजेंट

  यूपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी जिसके तहत शामली जिले से आईएसआई एजेंट तहसीम…

DG प्रशांत कुमार ने Ayodhya में सुरक्षा को लेकर इन जगहों पर दिए विशेष निगरानी के आदेश …

  अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारीयां लगातार जारी है.…

Muzaffarnagar: कार्यभार संभालते ही SSP ने दिखाई सख्ती, BJP नेता की गाड़ी को किया सीज

हाल ही में मुजफ्फरनगर की कमान संभालने वाले एसएसपी अभिषेक सिंह ने पदभार संभालते ही पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दे दिया था। उन्होंने ये साफ शब्दों में कहा था कि वो न तो कार्यक्षेत्र में लापरवाही करते हैं, न उन्हें ये पसंद है। इसी क्रम में उन्होंने बीती रात अपने सख्त तेवर भी दिखा दिए। दरअसल, बीती देर शाम एसएसपी अचानक वाहनों की चेकिंग करने निकल गए। इस दौरान एसएसपी ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को जमकर हड़काते हुए कानून का पालन करने की हिदायत दी, वहीं उनकी गाड़ी भी सीज करा दी।

बीजेपी नेता की लगाई क्लास

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महावीर चौक पर वाहनों की चेकिंग करा रहे थे, तभी वहां पर एक लग्जरी गाड़ी पहुंची, जिस पर लाल-नीली बत्ती लगी थी। ऐसे में एसएसपी ने उस गाड़ी को रुकवा दिया।

पूछताछ में चालक ने बताया कि उसका नाम निधिशराज गर्ग है और वो एक बीजेपी नेता। निधिशराज गर्ग ने एसएसपी को बताया कि वह भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और उनके पिता डा. एम एल गर्ग सेवानिवृत सीएमएस हैं।

गाड़ी को किया सीज

इसके बाद एसएसपी ने निधिशराज गर्ग के रवैये को देखकर गाड़ी पर गैरकानूनी तरीके से लाल-नीली बत्ती लगाने पर हड़काते हुए हिरासत में लेने के निर्देश दिए, जिसके बाद बीजेपी नेता माफी मांगने लगे तो एसएसपी ने उन्हें तो माफ कर दिया लेकिन एसएसपी के निर्देश पर भाजपा नेता की कार को सिविल लाइन पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।

मेधज शौर्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे DG लॉ एंड आर्डर और ADG STF, शहीदों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

लखनऊ में आयोजित मेधज शौर्य सम्मान समारोह में DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार और ADG एसटीएफ अमिताभ यश भी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार आर्थिक मदद दी। फाउंडेशन की तरफ से शहीदों को परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता फाउंडेशन से की गई। इस कार्यक्रम के दौरान DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों के काम की काफी सराहना की।

DG लॉ एंड आर्डर ने काहा धन्यवाद

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में मेधज शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार और ADG एसटीएफ अमिताभ यश मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे थे। शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के बाद डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि, अभी तक जिन लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, मैं उन सभी का बेहद स्वागत करता हूं। ये मेरा सौभाग्य की इस पुनीत कार्य के मुझे यहां आमंत्रित किया गया। देश मे बाह्य सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना की है और आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। ऐसे में अब यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर पिछले काफी समय से यूपी पुलिस ने बेहतर काम कर रही है। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि अब  कानून व्यवस्था में ज्यादा सुधार की जरूरत नहीं है।

डीजी ने आगे कहा कि यूपी ऐसे राज्य में शामिल है जहां कोई पुलिस कर्मी शाहिद होता है उसको सरकारी सहायता के रूप में 50 लाख दी जाती है जो देश मे सबसे ज्यादा है। अब कई अन्य संस्थाएं इस श्रखंला में आगे आईं हैं। मैं इस तरह के कार्यक्रमों को प्रशंसा करता हूं।

एडीजी एसटीएफ ने बधाई

इसके अलावा एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि मेधज फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर त्रिपाठी से मेरा पुराना नाता है। देश की 12 ज्योतिर्लिंग पर इनके  द्वारा गाए हुए गाने बजते दिखाई देंते हैं। समीर त्रिपाठी ने एक और बीड़ा उठाया है। आज उन्होंने पुलिस सेवा काल के समय शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का काम किया है। इस कंपनी को दो बार एमएसएमई अवार्ड मिला है जो कि प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है। मैं शुभकामना देता हूं इस कंपनी के लोगों को फाउंडर को, कि आगे भी ये संस्था ऐसे ही काम करती रहे।

गरीब को कड़ाके की ठंड में गुब्बारे बेचता देख रामपुर SP का पसीजा दिल, दरियादिली दिखाकर खरीदे सारे गुब्बारे

यूपी पुलिस विभाग में यूं तो एक से बड़कर एक ऐसे आईपीएस अधिकारी मौजूद हैं जिनके नाम और बेहतरीन काम की चर्चाएं हर समय होती है। कुछ आईपीएस अधिकारी अपने अच्छे कार्यों की वजह से आम लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते है। ऐसा ही एक नाम है रामपुर एसपी राजेश द्विवेशी का जो काम को लेकर हमेशा एक्टिव बने रहते है। उनका काम के प्रति जोश हर समय देखने को मिलता है। तो आम लोगों के प्रति उनकी जो जिम्मेदारी है उसे भी भली भांति पूरा करते देखे गए। जिसे के कपप्तान का ऐसा ही दरियादिली भरा काम देर रात देखने को मिला।

गुब्बारे वाले की दुकान पर रुक गए एसपी साहब

कड़ाके की ठंड में जहां एक अधिकारी अपने कमरे में बैठकर अधिनस्थों को आर्डर देते देखे जाते है तो दूसरी तरफ कप्तान राजेश द्विवेदी खुद ही पुलिस टीम के साथ गश्त पर दिखते हैं। ऐसे में गश्त के दौरान गरीब को कड़ाके की ठंड में गुब्बारे बेचते देखकर एसपी साहब के कदम उसकी दुकान पर रूक गए

एसपी ने खरीदे सारे गुब्बारे

sp राजेश द्विवेदी का दुकानदार को देख दिल पसीज गया। राजेश द्विवेदी ने देखा कि एक गुब्बारे वाला सर्दी में खड़ा है, रात का समय था। उन्होंने पूछा की आपके गुब्बारे इतनी रात तक भी नही खरीदे किसी ने ! इतना हाल पूछना था की गुब्बारे वाले की आंख में आँसू आ गए।उसके बाद sp राजेश द्विवेदी ने उसके सभी गुब्बारे खरीद लिये व छोटे-छोटे बच्चो में बांट दिए। इस वाकये से बच्चों व गुब्बारे विक्रेता सभी के चहरे पर मुस्कान आ गई। गुब्बारे वाले ने एसपी की तारीफ कर खुब धन्यवाद दिया।

Kanpur: गाड़ी रुकवाकर युवाओं से बात करने लगे नए पुलिस कमिश्नर, दुकानदारों से भी पूछा हाल

नए साल की शुरुआत में प्रदेश पुलिस में भारी तादाद में तबादले हुए। इस लिस्ट में आईपीएस अखिल कुमार को कानपुर जिले का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। बीती शाम उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया। गुरुवार देर शाम पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में यातायात व्यवस्था को सुधारना, टेक्नोलॉजी के जरिये साइबर अपराध पर काबू पाना, आम जनता को न्याय दिलाना है। इसके बाद जब वो आज अपने दफ्तर जा रहे थे, तो उन्होंने रास्ते में गाड़ी रोककर लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वहां स्थित खोखे वालों से भी बात की।

दिए दिशा-निर्देश

जानकारी के मुताबिक, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने चार्ज लेने के अगले दिन ही शुक्रवार को पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में साफ-सफाई के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शिवाजी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रथम विजेन्द्र द्विवेदी व अपर पुलिस उपायुक्त स्टॉफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लोगों से की बात

आज बतौर पुलिस कमिश्नर आईपीएस अखिल कुमार का कानपुर में दूसरा दिन था। ऐसे में जब पुलिस आयुक्त अखिल कुमार पुलिस कार्यालय से यातयात पुलिस लाइन जा रहे थे, तो रास्ते में वीआईपी रोड पर अपने वाहन को रुकवाकर स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों से वार्ता कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां स्थित दुकानदारों से बातचीत करके उनका हाल भी जाना। सीपी ने वहां मौजूद युवाओं से भी बात की।

अपनी प्रेस में बता चुके हैं प्राथमिकता

अपनी प्रेस वार्ता में वो ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि शासन की मंशा के अनुसार महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। शिकायत कक्ष को मजबूत किया जाएगा। पीड़ित से तब तक बात की जाएगी, जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर न्याय दिलाया जाएगा। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रथम विजेन्द्र द्विवेदी व अपर पुलिस उपायुक्त स्टॉफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लोगों से की बात

आज बतौर पुलिस कमिश्नर आईपीएस अखिल कुमार का कानपुर में दूसरा दिन था। ऐसे में जब पुलिस आयुक्त अखिल कुमार पुलिस कार्यालय से यातयात पुलिस लाइन जा रहे थे, तो रास्ते में वीआईपी रोड पर अपने वाहन को रुकवाकर स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों से वार्ता कर शहर की रक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां स्थित दुकानदारों से बातचीत करके उनका हाल भी जाना। सीपी ने वहां मौजूद युवाओं से भी बात की।

अपनी प्रेस में बता चुके हैं प्राथमिकता

अपनी प्रेस वार्ता में वो ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि शासन की मंशा के अनुसार महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। शिकायत कक्ष को मजबूत किया जाएगा। पीड़ित से तब तक बात की जाएगी, जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर न्याय दिलाया जाएगा। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।

UP POLICE के शहीद सिपाही को गोली मारने वाले मुन्ना यादव के घर पर चला YOGI का बुलडोजर

  प्रदेश के कन्नौज जिले में सिपाही के हत्यारे के घर पर कन्नौज प्रशासन ने बड़ी…

Ram Mandir Inauguration की सुरक्षा को लेकर UP POLICE की अभेद्य होगी सुरक्षा

  राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निगरानी शुरू की जाएगी,…

PM MODI का कल अयोध्या आगमन, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट और पुर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.

लिहाजा, अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही जीआरपी और RPF के जवानों के साथ समन्वय कर अयोध्या रेलवे स्टेशन और आस-पास के सभी रूट पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अब आधिकारिक रूप से अयोध्या धाम  कर दिया गया है. यहां BDS और एंटी साबोटाज चेक की टीमें चेकिंग कर रही हैं. 200 से अधिक सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों को अतिरिक्त सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है.

240 करोड़ रुपये से पुनर्विकसित हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन

बताते चलें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है. इसके पहला चरण, जिसे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है, उसे 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन की इमारत में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं हैं. स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा.

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा संभालेगी जीआरपी और आरपीएफ 

हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है. आने जाने वालों लोगों की तलाशी ली जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ी न कर सके. आने वाले समय में अयोध्या से शुरू होने वाली और अयोध्या होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या में बड़े पैमाने पर इजाफा होगा. लिहाजा, जीआरपी और RPF मिलकर ट्रेन एस्कॉर्ट और रेलवे स्टेशन पर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी निभाएंगे.

20 जनवरी से आम लोगों के लिए राम मंदिर हो जाएगा बंद 

यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को अयोध्या की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को देखते हुए 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे. इसके बाद 23 जनवरी से आम लोग राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.

यूपी एसएसएफ संभालेगी राम मंदिर और एयरपोर्ट की सुरक्षा  

इस दौरान पूजा, पाठ, धार्मिक कार्य चलते रहेंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में है. यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट्स की अयोध्या में तैनात की गई है. पुलिस बल की पहले ही तैनाती की जा चुकी है. राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे कर दी गई है. 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए होटल एसोसिएशंस, टैक्सी यूनियन के लोगों से भी बात-चीत की गई है. होटल वाले तय दाम से अधिक पैसा नहीं ले सकेंगे.